आर्यन का जीनी को परेशान करना
आर्यन चैप्टर 17
आर्यन का जीनी को परेशान करना
अब तक आपने पढ़ा जिनी आर्यन को 11 साल पहले जो हुआ उसका सच बताती है कि कैसे उसे रणधीर ने मजबूर किया था आर्यन उसका मूड ठीक करने के लिए उसे रूम में ले जाता है और कहता है कि वह कभी नहीं रोएगी। जीनी के पूछने पर कि अगर किसी ने उसे रुलाया तो आर्यन कहता है कि वह उसे जान से मार देगा........
अब आगे
आर्यन की पकड़ से जिनी को दर्द हो रहा था ,जिनी उसकी आंखों में देखते हुए धीमी आवाज में कहती है "मुझे दर्द हो रहा है"
आर्यन कुछ पल उसकी आंखों में देखता है फिर पलट कर उसके ऊपर आ जाता है, और उसे किस करने लगता है, जीनी बस उसे महसूस कर रही थी कुछ पल के बाद वह भी उसका साथ देने लगती है ,उसका साथ मिलते ही आर्यन और रफली किस करने लगता है, वह उसे इस तरह किस कर रहा था जैसे उसकी सांसें खींच लेना चाहता हो।
जीनी की सांसें उखड़ने लगती है तो वह उसके होठों को छोड़ गले पर किस करने लगता है ,जिनी की सांसे भारी हो रही थी वह बेचैन हो रही थी लेकिन फिर भी आज वह आर्यन को रोकना नहीं चाहती थी। आर्यन उसकी साड़ी की प्लेट्स खोल देता है, उसके हाथ जिनी के पूरे जिस्म पर घूम रहे थे।
अचानक कुछ सोचकर आर्यन रुक जाता है और जीनी के चेहरे को देखने लगता है , जीनी का चेहरा लाल था और वो खुद की सांसों को काबु करने की कोशिश कर रही थी!
जिनी को जब कुछ महसूस नहीं होता तो वह अपनी आंखें खोल कर देखती है तो आर्यन उसे ही देख रहा था ,वह अपनी नजरें झुका लेती है आर्यन उसे देखते हुए कहता है "मेरी आंखों में देखो जिन, नजरें मत झुकाओ"
जीनी को और ज्यादा शर्म आ जाती है और वो उठने की कोशिश करती है तो आर्यन उस पर अपनी पकड़ कसते हुए कहता है "मैंने कहा मेरी आंखों में देखो"
जीनी ना में सिर हिला देती हैं अब आर्यन को गुस्सा आने लगा था वह गुस्से में लेकिन धीमी आवाज में कहता है "तुम्हें मेरी कसम है जिन"
जीनी उसके मुंह पर रख देती है और उसकी आंखों में देखते हुए कहती हैं " आप यह क्या कर रहे हैं ,किसने कहा आपको कसम देने के लिए"
आर्यन एक झटके से उसके दोनों हाथ ऊपर करके अपने एक हाथ से पकड़ लेता है और उसकी आंखों में देखते हुए कहता है "क्या तुम अब भी मुझ पर उतना ही भरोसा करती हो जितना उस वक्त करती थी? "
उसका सवाल सुन जिनी खामोश हो जाती है, और बस उसकी आंखों में देखती रहती है ,आर्यन को उसकी चुप्पी बर्दाश्त नहीं हो रही थी वह जोर देते हुए कहता है "मैंने कुछ पूछा है जिन जवाब दो"
जिनी उसकी आंखों में देखते हुए कहती हैं "क्या आप मेरा हाथ छोड़ सकते हैं ,तब मैं जवाब दे पाऊंगी"
आर्यन उसे शक भरी नजरों से देखता है ,फिर उसका हाथ छोड़ देता है जिनी अपनी कलाई को देखती है फिर आर्यन को पलट कर उसके ऊपर आ जाती है और उसकी आंखों में देखते हुए कहती है "तो मेरे हैंडसम से पतिदेव ,आप मुझे यह बताइए कौन सी लड़की बिना भरोसे के खुद को एक मर्द को सौंप देती है? कौन सी लड़की बिना भरोसे से की वो जिसके साथ वह रिश्ता निभा रही है वह ,अब तक उसका इंतजार कर रहा होगा या नहीं ? कौन सी लड़की बिना भरोसे के अपने नाम के साथ एक मर्द का नाम जोड़ कर रखती है, जबकि उसे यह भी नहीं मालूम कि उस आदमी को उसका नाम याद होगा भी या नहीं?"
वो उसके सीने पर अपनी कोहनी रखते हुए कहती है "आप कहते हैं भरोसा नहीं है, भरोसा नहीं होता तो यहां तक साथ नहीं आती, जो आप हर वक्त मुझे यहां वहाँ छूते रहते हैं, अब तक आपके हाथ तोड़ चुकी होती" यह कहते हुए उसकी आंखें झुक जाती हैं और उसका चेहरा लाल हो जाता है।
जिनी उठने लगती है तभी आर्यन उसकी कमर पकड़ लेता है और उससे प्यार भरी नजरों से देखते हुए कहते हैं "क्या हुआ बीवी बड़ी जल्दी जवाब खत्म हो गए"
जिनी उसकी बाहों में कसमसाते हुए कहती है "मुझे जाना है जाने दीजिए" आर्यन पलट कर उसके ऊपर आ जाता है और उसकी साड़ी जो लगभग खुल चुकी थी, उसे उसके शरीर से अलग कर बेड से नीचे गिरा देता है और घूरते हुए कहता है "इतनी जल्दी क्या है जाने कि, अभी मेरा जवाब भी तो बाकी है"
जिनी खुद को ढकने की कोशिश करते हुए कहती है "मुझे नहीं जानना आपका जवाब मुझे जाने दीजिये"
आर्यन उसकी तरफ बढ़ते हुए कहता है "मेरा मूड नहीं है" और उसे फिरसे किस करने लगता है, जीनी उसे खुद से दूर करती है, और घूरते हुए कहती है "मुझे भूख लगी है"
आर्यन एक शरारती मुस्कान के साथ कहता है "मुझे भी तो लगी है.... भूख"
जीनी आँखे दिखाते हुए कहती है "आप ना ज़्यादा तेज़ मत चलिए, मुझे भूख लगी है जाने दीजिये"
आर्यन कुछ सोचता है, फिर उठकर उसे गोद में उठा लेता है, और कमरे से बाहर लेकर जाने लगता है...
जीनी उससे छुटने की कोशिश करते हुए कहती है "ये आप क्या कर रहे हैं, छोड़िये मुझे, मैंने साड़ी नहीं पहनी है" आर्यन उसे घूरते हुए तिरछी मुस्कान के साथ कहता है "बीवी यहाँ हम दोनो के सिवा कोई नहीं है, और मेरे सामने तुम बिना कपड़ों के रहोगी तो मुझे तुम..."
जीनी उसके मुँह पर हाथ रखते हुए घूर कर कहती है "आपको ज़रा भी शरम नहीं आती ना? "
आर्यन बस मुस्कुरा देता है, फिर उसे टेबल पर बैठा कर किचन में चला जाता है, और करीब 15 मिनट बाद बाहर आता है और जीनी के सामने खाने की प्लेट रखते हुए कहता है "ये लो सैंडविच"
जीनी को भूख लगी थी, तो वो खाना शुरू कर देती है, खुद को इग्नोर होता देख आर्यन मुह बना लेता है, फिर जीनी को उठा कर अपनी गोद में बिठा लेता है......
जीनी उठते हुए कहती है "ये आप क्या कर रहे हैं" आर्यन उसकी कमर पकड़ते हुए कहता है "अगर तुम अब हिली तो खाने से पहले मैं तुम्हें खा जाऊंगा"
उसकी बात सुन जीनी चुप हो जाती है, और वैसे ही खाने लगती है तभी दरवाज़े की घंटी बजती है........
क्या सब ठीक हो गया है? कौन है दरवाज़े पर? क्या जीनी सुरक्षित है? क्या ये तूफान से पहले की शांति है? जानने के लिए पढ़ते रहिये मेरी कहानी आर्यन ईश्क की अनोखी दास्ताँ.....
वानी